आज सुनारों वाली गली में होगा शेफाली वर्मा का अभूतपूर्व सम्मान समारोह
रोहतक: 29 नवंबर। महाराजा अजमीढ़ स्वर्णकार संघ के प्रधान देवेन्द्र भारत और महासचिव अमित वर्मा ने कहा कि शेफाली का इंटरनैशनल करियर अभी छोटा ही हैं, लेकिन उनकी कामयाबी ने रोहतक के बच्चों में जोश भर दिया हैं । आज हर कोई शेफाली जैसा किक्रेटर बनना चाहता हैं । अमित वर्मा ने बताया कि आज 30 नवंबर शनिवार को रोहतक में शाम 5 बजे शेफाली वर्मा का अभूतपूर्व स्वागत किया जायेगा । अखिल भारतीय जनअधिकार मंच के प्रधान महासचिव ललित मोहन सैनी ने महिला किक्रेटर शेफाली वर्मा को उनके स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनायें देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं । ललित मोहन सैनी ने कहा कि शेफाली वर्मा ने रोहतक का नाम रोशन किया हैं ।
रोहतक निवासी महिला किक्रेट में चर्चा का केन्द्र बनीं 15 वर्षीय शैफाली वर्मा आज भारतीय महिला टीम की खास सदस्य बन गई हैं । इसी माह 10 नंवम्बर को वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट लुसिया में टी 20 मैंच में शेफाली ने धूम मचाई हैं । बेहद कम उम्र में शेफाली ने कुछ खास रिकार्ड अपने नांम दर्ज कर लिए हैं । शैफाली टी 20 खेलने वाली सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं । 15 साल की विकेट कीपर और ओपनर शेफाली ने इसी महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक बनाया हैं और सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने का सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा हैं । शेफाली के पिता संजीव वर्मा पेशे से सुनार है, कभी खुद किकेटर बनना चाहते थे वे खुद तो नहीं बन पायें पर अपनी बेटी के जरीये अपना ख्याब पूरा करने की ठान ली । इस राह में न केवल शेफाली बल्कि उनके पिता संजीव वर्मा को काफी संघर्ष करना पड़ा । रोहतक जैसे शहर में लड़कियों का किक्रेट खेलना बडा मुश्किल काम था । शुरूआत में लड़कियों के लिये एकेडमी नहीं थी । शेफाली कई बारं लड़के के गेटअप में अभ्यास के लिये जाती थी । इसके लिये पिता ने उनके बाल भी छोटे करवा दिए थें ।
शेफाली से जुड़ा एक किस्सा तो बड़ा दिलचस्प हैं, एक बार उसका भाई बिमार पड़ा तो उसकी जगह मैच खेल आई और किसी को पता भी नहीं चला । अश्वनी कुमार और विरेन्द्र शर्मा इस सफर मे शेफाली के कोच रहें । दाएं हाथ की इस सलामी बल्लेबाज ने 49 गेंद पर 73 रन की पारी खेल कर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुये शेफाली अर्धशतक बनाने वाली भारत की सबसे युवा किक्रेटर बनी । शेफाली सचिन तेंदुलकर को ही अपना आदर्श मानती हैं । सचिन का खेल देखकर ही वें किक्रेट के प्रति आकर्षित हुई थी । सेंट लुसिया के इस मैच मे ंस्मृति मंधाना के साथ 143 रन की साझेदारी कर शेफाली ने टी20 में भारत के लिये किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ा साझेदारी का रिकार्ड बना डाला ।