मीनाक्षी लेखी ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फसाड लाइटिंग एवं नवीनीकृत प्रतीक्षालयों का उदघाटन किया
मीनाक्षी लेखी ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार की सौंदर्यात्मक प्रकाश व्यवस्था ;फसाड लाइटिंग एवं नवीनीकृत वातानुकूलित एवं गैर वातानुकूलित प्रतीक्षालयों का उदघाटन किया।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली एस.सी.जैन तथा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश का महत्वपूर्ण स्टेशन है तथा भारतीय रेलवे की छवि व गरिमा को दर्शाता है । देश.विदेश से लोग यहां आते हैं। वर्तमान में इस स्टेशन पर प्रतिदिन लगभग चार लाख यात्री आते- जाते हैं।